recent posts

RCM मार्केटिंग प्लान - Life Changing Platform - Only See One Time - Then Check yourself



rcm मार्केटिंग प्लान




परिभाषाएँ :-






RCM मार्केटिंग प्लान

मार्केटिंग प्लान में इस्तेमाल किए गए निम्नलिखित शब्दों का अर्थ निम्न के रूप में परिभाषित होगा :
डायरेक्ट सेलर का जिस लेग (समूह) का बिजनस वोल्यूम सबसे ज्यादा होता है, उसे मेन लेग (समूह) कहा जाता है। उस लेग (समूह) के अतिरिक्त लेगों (समूह) को मिलाकर अन्य लेग (समूह) कहा जाता है। अलग-अलग माह में मेन लेग (समूह) अलग-अलग हो सकती है।

डायरेक्ट सेलर बनने का तरीका :-

जॉइनिंग के लिए इच्छुक व्यक्ति को कम्पनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फार्म पर आॅनलाईन आवेदन करना होता है। आवश्यक विवरण के साथ, जिसने आवेदक को प्रपोज किया है उसका विवरण प्रपोजर के कॉलम में व स्पोन्सर का विवरण स्पोन्सर के कॉलम में भरना होता है। इसके साथ ही आवेदक का फोटो, पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र व बैंक खाते का प्रमाण पत्र की ओरिजनल स्केन कॉपी भी अपलोड करना होता है।
आवेदन के साथ दिये गये नियम व शर्तों को पढ़कर स्वीकार करना होता है। उसके पश्चात आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर एक OTP आता है। वह OTP फीड करने के पश्चात आवेदन कम्पनी के पास पहुँच जाता है। डायरेक्ट सेलर द्वारा आवेदन पत्र के साथ अपलोड किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूचीः-
  1. एक रंगीन पासपोर्ट सार्इज फोटो
  2. फोटो पहचान पत्र के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज
    1. पासपोर्ट (प्रामाणिक)
    2. पेन कार्ड
    3. मतदाता पहचान पत्र
    4. ड्राइविंग लाइसेन्स (प्रामाणिक)
    5. बैंक द्वारा जारी प्रमाणित फोटो पहचान पत्र
    6. मूल निवासी प्रमाण पत्र मय संचार पते एवं फोटो के साथ
    7. केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित फोटो पहचान पत्र
    8. निम्न में से किसी एक अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र (फोटो सहित)
      • पंचायत प्रधान
      • पार्षद
      • ग्राम पंचायत का सरपंच
  3. पता प्रमाण पत्र के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज :-
    1. टेलीफोन बिल जो 3 महिने से ज्यादा पुराना नहीं हो
    2. बैंक अकाउन्ट स्टेटमेन्ट (बैंक द्वारा प्रमाणित) 3 महिने से ज्यादा पुराना नहीं हो
    3. बिजली का बिल जो 3 महिने से ज्यादा पुराना नहीं हो
    4. राशन कार्ड
    5. पासपोर्ट (प्रामाणिक)
    6. ड्रार्इविंग लाइसेन्स (प्रामाणिक)
    7. मतदाता पहचान पत्र
    8. बैंक द्वारा जारी प्रमाणित फोटो पहचान पत्र
    9. किरायानामा, किराये की रसीद के साथ जो 3 महिने से पुरानी नहीं हो
    10. वर्तमान नियुक्ता प्रमाण पत्र जिसमें निवास पता अंकित हो
    11. मूल निवासी प्रमाण पत्र मय संचार पते एवं फोटो के साथ
    12. केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित पता प्रमाण पत्र
    13. अवधि उपरांत पासपोर्ट पता प्रमाण पत्र के रूप में मान्य नहीं होगा, पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जा सकता है।
  4. बैंक खाता संख्या के प्रमाण के लिए निरस्त किया हुआ हस्ताक्षर सुदा एक आरिजनल चैक जिसमें कि खाताधारक का नाम प्रिन्ट हो या बैंक द्वारा जारी व प्रमाणित किया हुआ आरिजनल बैंक स्टेटमेन्ट।
डायरेक्ट सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने का कोई चार्ज फीस नहीं है, आवेदन पत्र ऑनलाइ फीड करने के बाद आवेदक को एक रेफ्रेन्स नम्बर प्रदान किया जाता है व कम्पनी द्वारा आवेदन जाँच होकर स्वीकार किये जाने पर डायरेक्ट सेलर यूनिक आईडी ट्रेक आईडी नंबर आवण्टित किया जाता है व इस आईडी नम्बर को वेबसाइट पर दर्शाया जाता है। आईडी नम्बर प्राप्त करने के पश्चात डायरेक्ट सेलर को अपना आईडी कार्ड वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपनी पर्सनल इनफार्मेशन से प्राप्त करना होता है। यदि आवेदन में कोई कमी पाये जाने या अन्य किसी कारण से आवेदन स्वीकार नहीं होता है तो वह आवेदक डायरेक्ट सेलर की श्रेणी में नहीं आता है।
एक डायरेक्ट सेलर अपनी स्वेच्छा से कितने भी लोगों को स्पॉन्सर कर सकता/सकती है। जो स्पॉन्सर डायरेक्ट सेलर नहीं है वह एक नए व्यक्ति को स्पॉन्सर कर सकता/सकती है।

विक्रय प्रोत्साहन राशि की गणना :-

विक्रय प्रोत्साहन राशि की गणना डायरेक्ट सेलर व उसके समूह द्वारा खरीद की गयी बिजनस वोल्यूम पर निश्चित प्रतिशत के आधार पर की जाती है जिसका विवरण नीचे दिया गया है :-

परफोरमेन्स बोनस :-

उदाहरण 1 :-
बिजनस की स्थिति
A लेग (समूह)में खरीद1,00,000 B.V.
B लेग (समूह)में खरीद35,000 B.V.
C लेग (समूह)में खरीद18,000 B.V.
D लेग (समूह)में खरीद17,000 B.V.
स्वयं की खरीद5,000 B.V.
कुल बिजनस वोल्यूम1,75,000 B.V.
परफोरमेन्स बोनस की गणना :-
कुल समूह का बोनस1,75,000 x 26.5%46,375/-
घटाएं A लेग (समूह) का बोनस1,00,000 x 21.5%21,500/-
घटाएं B लेग (समूह) का बोनस35,000 x 16.5%5,775/-
घटाएं C लेग (समूह) का बोनस18,000 x 14%2520/-
घटाएं D लेग (समूह) का बोनस17,000 x 14%2380/-
नेट परफोरमेन्स बोनस14,200/-
उदाहरण 2 :-
बिजनस की स्थिति
A लेग (समूह)में खरीद80,000 B.V.
B लेग (समूह)में खरीद16,000 B.V.
C लेग (समूह)में खरीद14,000 B.V.
स्वयं की खरीद5,000 B.V.
कुल बिजनस वोल्यूम1,15,000 B.V.
परफोरमेन्स बोनस की गणना
कुल समूह का बोनस1,15,000 x 24%27,600/-
घटाएं A लेग (समूह) का बोनस80,000 x 21.5%17,200/-
घटाएं B लेग (समूह) का बोनस16,000 x 14%2,240/-
घटाएं C लेग (समूह) का बोनस14,000 x 14%1,960/-
नेट परफोरमेन्स बोनस6,200/-
































ये उदाहरण गणना को समझने के लिए दिये गये हैं।

नोट : परफोरमेन्स बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो सम्बन्धित माह में स्वयं भी कम से कम 100 रूपए की आर.सी.एम. उत्पादों की खरीद करते हैं अथवा यह खरीद वे सम्बन्धित माह की समाप्ति के 30 दिनों के भीतर कर लेते हैं। बोनस की गणना मासिक आधार पर व डिफरेन्स आधार पर समूह के कुल परफोरमेन्स बोनस में से डाउनलार्इन का परफोरमेन्स बोनस घटाकर की जायेगी।

रोयल्टी :


नोट :
  1. रोयल्टी उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दी जायेगी जो सम्बन्धित माह में स्वयं भी कम से कम 1500 बी.वी. के आर.सी.एम. उत्पादों की खरीद करते हैं ।
  2. रोयल्टी की गणना डिफरेन्स आधार पर कुल रोयल्टी में से डाउनलार्इन की रोयल्टी घटाकर की जायेगी।
  3. रोयल्टी की गणना मासिक आधार पर की जायेगी।
  4. यदि किसी डायरेक्ट सेलर की मेन लेग (समूह) के अलावा अन्य किसी लेग (समूह) का बी.वी. 3,50,000 या उससे ज्यादा है तो उसे सैकण्ड लेग (समूह) कहा जायेगा व यदि मेन लेग (समूह) व सैकण्ड लेग (समूह) के अलावा अन्य लेग/लेगों (समूह) का बी.वी. 1,15,000 या उससे ज्यादा होता है तो सैकण्ड लेग (समूह) पर भी उपरोक्त स्लेब के अनुसार रोयल्टी मिलेगी।

टेक्नीकल बोनस :

नोट :
  1. टेक्नीकल बोनस उन्हीं डायरेक्ट सेलर्स को दिया जायेगा जो सम्बन्धित माह में स्वयं भी कम से कम 1500 बी.वी. के आर.सी.एम. उत्पादों की खरीद करते हैं ।
  2. टेक्नीकल बोनस की गणना डिफरेन्स आधार पर कुल टेक्नीकल बोनस में से डाउनलार्इन का टेक्नीकल बोनस घटाकर की जायेगी।
  3. टेक्नीकल बोनस की गणना मासिक आधार पर की जायेगी।
  4. टेक्नीकल बोनस की पात्रता के लिए किन्हीं लगातार 3 माह में 8% रोयल्टी होनी चाहिए।
  5. यदि किसी डायरेक्ट सेलर की मेन लेग (समूह) के अलावा अन्य किसी लेग (समूह) का बी.वी. 5,00,000 या उससे ज्यादा है तो उसे सैकण्ड लेग (समूह) कहा जायेगा व यदि मेन लेग (समूह) व सैकण्ड लेग (समूह) के अलावा अन्य लेग/लेगों (समूह) का बी.वी. 5,00,000 या उससे ज्यादा होता है तो सैकण्ड लेग (समूह) पर भी उपरोक्त स्लेब के अनुसार टेक्नीकल बोनस मिलेगा।

शर्तें :-
  1. असामान्य कारणों को छोड़कर विक्रय प्रोत्साहन की देय राशि की गणना सम्बन्धित माह की अंतिम तिथि के बाद 40 दिनों के भीतर की जायेगी।
  2. विक्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान गणना की समाप्ति के पश्चात 90 दिनों के भीतर किया जायेगा। यदि किसी डायरेक्ट सेलर की कुल देय विक्रय प्रोत्साहन राशि 500रु. से कम रहती है तो उसका भुगतान विक्रय प्रोत्साहन राशि के प्रथम उपार्जन तिथि से एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण उपार्जित राशि का एक मुश्त किया जायेगा।
  3. विक्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान किसी एक बैंक प्रणाली (NEFT/RTGS/ INTER BANKING TRANSFER) से किया जाता है, इसके लिए डायरेक्ट सेलर का स्वयं का सही बैंक खाता संख्या व सम्बनिधत बैंक आर्इएफएस कोड दर्ज होना आवश्यक है।
  4. डायरेक्ट सेलर द्वारा डायरेक्ट सेलिंग की शर्तों का पालन नहीं करने या डायरेक्ट सेलर द्वारा उत्पन्न किन्हीं कारणों से विक्रय प्रोत्साहन राशि का भुगतान यदि बाधित होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी डायरेक्ट सेलर की होगी।
  5. आरसीएम से खरीदे गये उत्पाद में यदि कोर्इ दोष पाया जाता है तो ऐसे उत्पाद को खरीद दिनांक से 30 दिन के अन्दर वापस किया जा सकता है। उसके बदले अन्य उत्पाद या राशि वापस ली जा सकती है। उत्पाद वापसी के समय खरीद किया हुआ बिल प्रस्तुत करना आवश्यक है। उत्पाद किसी भी तरह से क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए व उसकी गुणवत्ता खरीद किये गये समय की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से भिन्न नहीं होनी चाहिए।
RCM मार्केटिंग प्लान - Life Changing Platform - Only See One Time - Then Check yourself RCM मार्केटिंग प्लान - Life Changing Platform - Only See One Time - Then Check yourself Reviewed by Shiv Rana RCM on April 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.